Awesome Fathers day shayari, pita ke liye shayari -Pita ke liye fathers day shayari. Agar apko shaayri ka shauk hai or apko shayari pasand hai to aap hamari baaki post check kar sakte hai. Hamare paas sabhi tarah ki shayari ki behtareen Collection hai.
International Father day hamare yaha 3rd week of june ko manaya jaata hai. Pita jo apna saara jeevan apne bachho ki khusi ke liye sab kuch kurbaan kr deta hai. Jo apne bachho k liye sab kuch krta hai.
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
Awesome Fathers day shayari, pita ke liye shayari
सारा जहान है वो,
जिनकी ऊँगली थाम के,
चलना सिखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो,
जिनको देख के जीना सिखा मैं...
ज़िन्दगी में अच्छा लिवास हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं,
हसीन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं,
और ज़िन्दगी में आप जैसा पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं...
पिता निम कि पेड़ जैसा होता हैं,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वो छाया घनी और ठंडी देता हैं...
Fathers day par shayari
बात दिल कि जान ले जो आँखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो वो खुशी आंसुओ कि पहचान कर ले जो,
वह शख्स जो बेशुमार प्यार करे पिता हि तो है वो,
जो बच्चो के लिए जिए और मरे,
ऐसे नर्म दिल वाला पिता है वो...
सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा...
खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता साथ होता है...
भुला के नीद अपनी सुलाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्ती को,
खुदा ने पिता बनाया जिनको...
बेमतलब सी इस दुनिया में,
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की,
‘ पिता ‘ ही पहली पहचान है...
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं...
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया...
Fathers day shayari images hindi
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है...
पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,
पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं...
पिता एक पैर पर दौड़ता है किस के लिए,
अपने बच्चों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए...
दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा,
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा,
ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही,
मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा...
Hamari dusri shayari post bhi jarur dekhe:
0 Comments