Gulab par shayari | rose day shayari Hindi images

 Gulab par shayari | rose day shayari Hindi images-Valentines week me ek din rose day bhi manaya jaata hai. Uss dinn sab apne premi ko gulab ka phool dekar pyaar vyakt karte hai. Kuch gulab see pyaari or sundar shayari lekar hum aaye hai apke paas. Saari ki saari shayari hindi me hai or images ke saath hai. 

Rose day पर सब अपने प्रेम को खुश करने और जताने की हमको आपसे कितनी मोहब्बत है, गुलाब का फूल देते है। प्यार भरे वादे करते है। साथ ही जीवन भर गुलाब की पंखुड़ी जैसे साथ बंधे रहने की बात करते है। 

Rose day shayari hindi images 

Rose day shayari hindi images
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया... 

Rose day shayari hindi images
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ, 
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ... 


Rose day shayari hindi images
आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे, 
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे... 

Rose day in Hindi shayari


Rose day in Hindi shayari
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं... 

Rose day in Hindi shayari
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम... 

Rose day in Hindi shayari
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ... 

Rose day in Hindi shayari
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं, 
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, 
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाह, 
ते हैं पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं... 

Rose day in hindi 2021 , रोज डे शायरी


Rose day in hindi 2021 , रोज डे शायरी
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये... 

Rose day in hindi 2021 , रोज डे शायरी
तुम गुलाब तो नही हो, 
मगर समां महका दिया,
बड़े अजीब हो तुम, 
तुमने आईना बहका दिया…

Rose day in hindi 2021 , रोज डे शायरी
आज रोज डे हैं सोचा की तुम्हे एक गुलाब भेजू ,
लेकिन एक गुलाब से चेहरे को क्या गुलाब भेजू... 

Rose day in hindi 2021 , रोज डे शायरी
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
    तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
   मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
   तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं... 

Rose day in hindi 2021 , रोज डे शायरी
प्यार में कोई दिल तोड़ता है, 
ज़िन्दगी में कोई भरोसा तोड़ता है, 
ज़िन्दगी जीना कोई गुलाब से सीखे, 
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ता है... 

Rose day in hindi 2021 , रोज डे शायरी
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं... 

Rose day shayari in Hindi for boyfriend love


Rose day shayari in Hindi for boyfriend love
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम,
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन न होगा इस जहाँ मेंय,
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम... 

Rose day shayari in Hindi for boyfriend love
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप, 
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो, 
आप को रोज डे मुबारक हो... 

Rose day shayari in Hindi for boyfriend love
जो तेरी मोहोब्बत को पाने का पूरा मेरा ख़्वाब हो जाए, 
महक जाए ये ज़िन्दगी खुदा कसम गुलाब हो जाए... 

Rose day shayari in Hindi for boyfriend love
सोचता था पहले की क्या ही खूबसूरत होगा गुलाब के आगे,
 पर जब आपको देखा तो गुलाब भी फीका दिखने लगा आप के आगे... 

Post a Comment

1 Comments

  1. Always Waiting For New Blog Sir Ji . Very Good Explanation

    ReplyDelete