❤ Dil ki baat shayari Hindi images, Lovepyaarshayari.in- All time best lovely love ki dil ki pyaar bhari gehri romantic emotional shayari ki collection lekar aaye hai hum. Ek dum nayi unique, pyaari shayari laaye hai hum apke liye. Ek baar read kariye or sabko share kare. Apne love ko bhejiye ye shayari images or bataye unko ki aap kis hadd tak unko pyaar karte hai. Pyaar ki saari dastaan batayi gayi hai inm shayari me.
इस पोस्ट मे आपको मिलेगी दिल की शायरी, Dil ki baate shayari, Hindi shayari images of Dil, Dil-e-dastaan shayari, zakhmi dil ki shayari, tute dil ki shayari, pyaar me pade dil ki shayari, dil ki shayari in Hindi.
❤ Dil ki baat shayari Hindi images, Lovepyaarshayari.in
❤दिल में हर बात आज भी वही हैं,
ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक नहीं हैं,
देखते देखते यु मंजर बदल गया,
तू मेरा होकर भी मेरा नहीं हैं... ❤
❤ज़रूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो,
क्योकि,
सच्ची मोहब्बत अक्सर दिल तोड़ने वालो से
ही होती है... ❤
❤आज किसी ने बातों बातों में,
जब उन का नाम लिया,
दिल ने जैसे ठोकर खाई,
दर्द ने बढ़कर थाम लिया..❤
❤बस इक झिजक है यही हाल-ए-दिल सुनाने में,
कि तेरा ज़िक्र भी आएगा इस फ़साने में... ❤
❤दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाए,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाए...❤
Also read : yaad shayari with images
Shayari on Dil ki Baat
❤तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया... ❤
❤बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें सुनाने के लिए,
लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं हमें मनाने के लिए... ❤
❤तेरे वादों पे कहाँ तक मेरा दिल फ़रेब खाए,
कोई ऐसा कर बहाना मेरी आस टूट जाए... ❤
❤खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया... ❤
❤तुमसे दिल से दिल तक एहसास पुराना था,
पत्थर ले के तुम हाथ में बैठे थे,
लगता है आप का निशाना,
लगाने का अंदाज पुराना था... ❤
Recommended one: https://www.lovepyaarshayari.in/2020/10/Hindi-emotional-shayari.html
दिल की शायरी
❤दिल जो टूटा तो,
कई हाथ दुआ को उठे,
ऐसे माहौल में अब,
किसको पराया समझें ... ❤
❤मेरी मोहोब्बत बेजुबां होती रही,
दिल की धरकनें अपना वजूद खोती रही,
कोई नही आया मेरे दुख में करीब,
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही... ❤
❤पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालों को क्या पता ,
रोने वाला किस कदर रोया है... ❤
❤दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना... ❤
❤चलते चलते हमसे पूछा पाऊँ के छालो ने,
बस्ती कितनी दूर बसा ली, दिल में बसने वालो ने...❤
Read more : emotional shayari images Hindi
Dil ki baat shayari Hindi images
❤दिल्लगी में दिल को हम कैसा रोग लगा बैठे,
ज़िन्दगी को चोढ़ क्यों कूट को गले लगा बैठे,
हमने समझा था दिल लगाकर दिल को चैन मिलेगा,
ऐसी लगी चोट के दिल को बेदर्द से बर्ड लगा बैठे...❤
❤कुछ उलझे सवालों से डरता है दिल,
न जाने क्यों तन्हाई में घबराता है दिल,
किसी को पाना कोई बड़ी बात नहीं है पर,
किसी को खोने से डरता है दिल... ❤
❤वो शाम की महेफिल की किया,
जिसमे परवाना जल कर ख़ाक न हो,
मज़ा तू तब आता है चाहत का यार,
जब दिल तो जले मगर ख़ाक न हो... ❤
❤भर आयी आँखें जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें,
जब तक आँसु ना बहे दिल को ना आराम आया... ❤
❤कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है... ❤
दोस्तो प्यार की अनमोल शयरी कैसी लगी आपको? Comment करके बताये और बताये की अगली शायरी आपको किस पर चाहिए। आपके प्यार के लिए ऐसी शायरी और मिलेगी आपको। हमारी website की दूसरी post भी जरूर पढ़े।
0 Comments