Beti shayari Hindi images, heart touching emotional shayari on girl child- Beti ghar ki lakshi hoti hai. Jaha jaati hai waha khusi aur pyaar barsati hai. 😇Apne papa ki ladki or saare ghar ki dulari beti sabko pasand aati hai. Par fir bhi iss duniya me kuch logg betiyo ko kam samajhte hai. Aise hi nirlaj logo ke karan betiyo ko unka adhikaar nahi milta. Ladki jo apne jeevan me beti, bahu, maa, behen, dost jaisi bhumika jeeti hai. ❤Dusro ke dukh me dukh or dusro ki khusi me khusi dhundhti hai.
Iss post me apko milegi beti par shayari, girl child shayari, hindi shayari image on lady girl,बेटी शायरी, लड़की शायरी, घर की लक्ष्मी बेटी,girl children blessing of god, emotional beti vidayi shayari, papa ki ladki beti par shayari. Sabki dulari ghar ki beti, behen, maa par shayari. Saari ki saari shayari ke saath image bhi hai. Aisi shayari ka maza lijiye purri tarah., 🙏
Beti shayari Hindi images, heart touching emotional shayari on girl child
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी... ❤
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं...
लड़कियों के अरमानों को चूल्हें में झोकने की,
अब तुम्हारी औकात नहीं होगी इन्हें रोकने की...
💞बेटी होने का कर्ज चुकाया,
अब बहू होने का फर्ज निभा रही है,
आज भी कहीं किसी कोने में वो,
छुपकर अपने सारे ख़्वाब छुपा रही है... 💞
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ…
Beti shayari in Hindi
किस्मत वाले है वो लोग,
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को,
रब की मोहब्बत नसीब होती है…
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं…
बेटी! वो भार नही किसी का संसार है,
उसके जीवन पर सिर्फ उसका अधिकार है,
शिक्षा उसका असली हथियार है,
बढ़ने दो उसके कदम यही ईश्वर को स्वीकार है...
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसलिए कभी पिता से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती...
घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
बेटियाँ पान के पौधों की तरह होती हैं...
Hindi shayari images on Beti
चेहरे पर आती है एक अलग ही मुस्कान,
जब बेटी बढ़ाती है माता-पिता की शान,
अपनी मंजिल की ओर बढ़ने का उसे रहती चाह,
उससे ही बनती है माता-पिता की पहचान...
जिस घर मे होती है बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ...
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ,
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ...
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर ये संसार...
बेटी को मत समझो भार,
जीवन का हैं ये आधार...
MAA BETI KE PYAAR KI SHAYARI
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई...
बेटी को दुनियां ने जब से सम्मान दिया है,
बेटी ने अपनी ताक़त को पहचान लिया है,
अबला से बन गई है सबला देखो,
सच है बेटी ने जग पर बड़ा एहसान किया है...
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं...
तू आग में बेटी ज़िंदा भी जली बरसों,
साँचे में हर इक ग़म के चुप-चाप ढली बरसों...
To dosto batao kaisi lagi shayari. Jiss tarah ek khana banane wale ko apne khaane 💞ki tareef sunkar milti hai, ussi tarah hame aapke shayari pasand aane par khusi milti hai. Share kare shayari apne khusnuma dosto or priya-chahne walo ke saath. ❤
0 Comments