20+ BEST शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो, 2 line shayari-दोस्तो, प्यार की बात ही कुछ अलग होती है. मन सारा दिन सिर्फ उसी के बारेे मे सोचता रहता है।💕मोहब्बत वाली प्यार भरी शायरी के लिए आप हमारे दूसरे post भी जरूर देखे। चाहिए बिना किसी देरी के आपके दिखाते है हमारी बेस्ट शायरी।
इस पोस्ट मे आपको मिलेगी लव शायरी, रोमांटिक प्यार वाली शायरी, image of love शायरी, रोमांटिक लव शायरी फोटो, bf gf shayari, 2 line लव शयारी। शायरी ऐसी जो आपके प्यार को बढा दे। आपके प्यार को बताने के लिए हिंदी quotes image।
शायरी लव रोमांटिक
❤हमारी शायरी पर तो लोग वाह- वाह करते है,
तो सोचों वो कैसा होगा जिसके खातिर हम शयारी करते है...
💕कितना प्यार है तुमसे,
वो लफ्जो के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को,
अब इससे बड़ी गवाही कहाँ से लाऊं... 💕
💞ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम NAHI होगा,
मांग लो तुम जान भी, तो ग़म NAHI होगा... 💞
💖उसने आँखों से आँखें जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी,
जुबान से तो हम कुछ न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी... 💖
शायरी लव रोमांटिक status
💘कैद खानें हैं, बिन सलाखों के,
कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के... 💘
💓Zindagi हर पल कुछ खास नहीं होती,
Phoolo की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना hamari तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी Dosti इत्तेफाक नहीं होती... 💓
💜तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है... 💜
💚जनम जनम जो साथ 😍निभाये तुम ऐसा बन्धन बन जाओ,
मैं बन जाऊँ प्यार भरा दिल तुम दिल की धड़कन बन जाओ... 💚
शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो
❤तेरी पहली मुलाकात 😇जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं 😍प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी... ❤
💕आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है... 💕
🖤आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं... 🖤
💞आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी मेरे सनम,
तुझे अपना और सिर्फ बना लेना चाहता हूँ... 💞
शायरी लव रोमांटिक 2 line
❤दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है... ❤
💞याद रहेगा ये दौर भी हमको उम्र भर के लिए,
के कितना तरसे थे हम ज़िन्दगी में किसी शख्स के लिए... 💞
💜जब निकलता है कोई, Dill मे बस जाने के बाद,
Dard कितना होता है, बिछड़ जाने के बाद,
जो पास होता है, Unkii कदर नहीं होती,
कमी mehsoos होती है दूर जाने के बाद... 💜
💕आपको मिस करना रोज की बात है,
याद करना आदत की बात है,
आप से दूर रहना किस्मत की बात है,
मगर आपको भूलना अपने बस के बाहर की बात है... 💕
शायरी लव रोमांटिक hindi SMS
💘_दिलों मैं आरजू के दीप जलाते रहेंगे,
_आंखों से आंसू निकलते रहेंगे,
_तुम शमा बनकर दिल में रोशनी तो करो,
_हम मोम बनकर यूं ही पिघलते रहेंगे... 💘
💘_दिलों मैं आरजू के दीप जलाते रहेंगे,
_आंखों से आंसू निकलते रहेंगे,
_तुम शमा बनकर दिल में रोशनी तो करो,
_हम मोम बनकर यूं ही पिघलते रहेंगे... 💘
💟चलता जाता था मैं अपने ही ख़्याल में,
जाने कैसे फंसा तेरे नैनों के जाल में... ❤
💓ये इश्क भी शराब का नशा जैसा है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ... 💓
💞तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है...💞
0 Comments