[Best] waqt shayari with images, वक़्त शायरी pics- time is the most precious thing in the world. Once the time we lose we cannot get it back. Success only comes to those why obey time. The successful people uses the time very precisely. Here we have best Collection of waqt shayari. All the shaayri are relatable and too honest. Hope you like them.
Waqt ki shayari, time shayari, samay par shayari, waqt daur par shayari, वक़्त शायरी, images on waqt par shayari,the all time best time shayari, images and pics on waqt shayari. All This shayari are included here. Read them and enjoy them.
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता...
आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी,
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं,
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं...
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है...
Shayari on waqt
वख्त बदलता है जिंदगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ,
वख्त नही बदलता अपनो के साथ,
बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ...
वक़्त मिले तो कभी रखना,
कदम मेरे दिल के आँगन में,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल,
मै अपना मुकाम देख कर...
जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था,
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था,
जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी,
आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है..
Waqt shayari in hindi
यह ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों,
यहाँ सबको नाटक करना पड़ता है,
हसने की इच्छा न हो, तब भी हसना पड़ता है,
कोई जब पूछे कैसे हो? मज़े में हूँ कहना पड़ता है...
वक़्त कहता है फिर ना आऊंगा,
तेरी आँखों को अब ना रुलंगा,
अगर जीना है तो इस पल को जी ले,
शायद मैं कल तक ना रुक पाउँगा...
कपडे और चेहरे अक्सर झूट बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है...
वक़्त शायरी
ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी …..अब उम्र नहीं रही...
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर के चीज की कीमत बताने लगते हैं...
वक़्त नूर को बे -नूर कर देता है,
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है...
Waqt ki shayari, वक़्त शायरी
जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया...
समय ना लगाओ तय करने में, आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा, आपका क्या करना है...
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो...
जिन किताबों पे सलीक़े से जमी वक़्त की गर्द,
उन किताबों ही में यादों के ख़ज़ाने निकले,
वक्त आता है तो बदल जाती है हर सूरत,
चाँद भी तो हमेशा अधूरा नहीं रहता...
Waqt shayari image and pics
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ...
आँखोँ के परदे भी नम हो गए,
बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए,
पता नही गलती किसकी है ,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए…
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,
डरिए समय की मार से क्योकि
बुरा समय किसी को बताकर नही आता...
कितना चालक है मेरा यार भी,
उसने तोहफे मे घडी तो दी है,
मगर कभी वक़्त नहीं दिया...
The shayari and poetry brings color to our life. Just to fill those color, we have added here some shayari hope you all liked it and loved it to read them. Waqt shayari with images वक़्त शायरी.
0 Comments