All Time Best Gulzaar shayari in hindi images, गुलज़ार शायरी जिंदगी - गुलज़ार शाहब की शायरी की दुनिया दीवानी है, उनकी शायरी मे अलग ही अंदाज़ होता है, गहरी बात के जाते है वो काफी नजाकत से। उन्ही खास शायरी मे से कुछ चुनकर लाये है हम आपके लिए खास। इसमे प्यार भरे नगमे, टूटे दिल का दर्द, गहरी सोच, और मीठी यादों का तराना है। उनके शायराना अंदाज़ का नजराना है।
आपको मिलेगी gulzar shayari hindi, gulzar shayari quotes,गुलज़ार शायरी, हिंदी शायरी गुलज़ार शाहब, hindi images of gulzaar shayari, hindi quotes gulzar shayari pics, gulzaar shayari on friends, love, life, hindi font shayari two line gulzar shayari.
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते...
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा...
-gulzaar
दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते है¸
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है...
Also read: Rahat indori shayari images Hindi
Gulzar shayari hindi
गुलज़ार साहब की जबरदस्त, lovely, जिंदगी, वक़्त पर शायरी। सारी शायरी original और unique है।
चुप हो तो पत्थर ना समझना मुझे¸
दिल पर असर हुआ है, किसी अपने की बात का...
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है,
चलिए छोड़िए कौनसा पहली दफा है...
- गुलज़ार
तकलीफ खुद ही कम हो गई¸
जब अपनों से उम्मीद कम हो गई...
गुलज़ार शयारी
दिल में एक धड़कन तेरी हैं,
उस धड़कन की कसम तू ज़िन्दगी मेरी है,
मेरी तो हर सांस में एक सांस तेरी हैं,
जो कभी सांस जो रुक जाए तो मौत मेरी हैं...
बेबसी की छत के नीचे,कोई किसी को भूल रहा है....
आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है ,
जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है...
Gulzar shayari quotes hindi
राख को भी कुरेद कर देखो,
अभी जलता हो कोई पल शायद....
-gulzar shahab
बहुत मुश्किल से करता हूँ,
तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है,
पर गुज़ारा हो ही जाता है...
आइना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई...
Gulzar shayari images
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा...
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है. ..
कुछ अलग करना हो तो,
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं,
मगर पहचान छिन लेती हैं...
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं. ...
शोर की तो उम्र होती हैं,
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं...
Gulzar shayari on friends
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं...
आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी,
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी है,
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी है...
~गुलज़ार शाहब
आशा है आपको ये गुलज़ार शायरी पसंद आये होंगे। gulzar shayari images quotes hindi के लिए अपने साथियो को जरूर Share kare. रिश्ते की एहमियत अपने ही जानते है, जो निभाना जानते है वही रिश्तों को समझते है,रिश्तों के उपर शायरी गालिब साहब ने लिखी है, पढ़िये और मजे उठाइये इन शायरी के।हम मिलते है आपको अगली collection मे, जब तक के लिए हमारी दूसरी शायरी collection को भी जरूर पढ़े। love shayari, funny shayari, alone shayari.
0 Comments