53+ awesome true love shayari in hindi |2021 collection

दोस्तो, आज हम फिर वापस आये है लेकर Best 50+ awesome true love shayari in hindi  की best collection लेकर. True love की बात ही कुछ और होती है ये हँसता भी है, रुलाता भी है इसलिए हम आपके इन्ही प्यार भरे लम्हो के लिए लाये है कुछ खास शायरी। हम आशा करते है आपको ये true love shayari hindi जरूर पसंद आयेगी

Best 50+ Awesome True Love Shayari in Hindi


Hey friends, we are back with our new shayari Collection on love. 53+ awesome true love shayari in hindi. Dedicate these love shayari to your partner and make their day special.



awesome true love shayari in hindi
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,
हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.


awesome true love shayari in hindi
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो

awesome true love shayari in hindi
मैंने तुम्हें चुना है।
और मैं तुम्हें और तुम्हें बार बार हर बार चुनूंगा,
बिना अटके , बिना संदेह के ,
मेरे दिल की धड़कन में तुम ही रहोगी ।

awesome true love shayari in hindi
क्या फर्क पड़ता है क्या हुआ ,
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने क्या किया ,
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करेंगे ,
मै तुम्हे हमेशा प्यार करूंगा , मैं कसम खाता हूँ।


awesome true love shayari in hindi
जब मैंने आपको देखा, तो मैं आपको मिलने से डरता था। जब मैं तुमसे मिला , तो मैं तुम्हें चुमने से डरता था।
 जब मैंने आपको चूमा, तो मुझे तुमसे प्यार करने से डर लग रहा था।
अब जब कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मैं तुम्हें खोने से डरता हूं।

True love shayari images


True love shayari images
प्यार एक वादा है,
 प्यार एक यादगार है,
जिसे कभी भी नहीं भुलाया जाता ,
कभी इसे ओझल न होने दें।


True love shayari images
मेरी यादो में तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे ख्यालो में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो।


True love shayari images
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।


True love shayari images
तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे ||


True love shayari images
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है; एक बात को सबसे छुपाना इश्क है;
यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर; मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है


True love shayari images
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!

True love shayari in hindi for boyfriend


True love shayari in hindi for boyfriend
रात दर्द और सितम की रात होगी, जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी, उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर, के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी….


True love shayari in hindi for boyfriend
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।


True love shayari in hindi for boyfriend
आरज़ू वस्ल की रखती है परेशाँ क्या क्या,
क्या बताऊँ कि मेरे दिल में हैं अरमाँ क्या क्या,
ग़म अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी,
देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या।



True love shayari in hindi for boyfriend
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने


True love shayari in hindi for boyfriend
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे। महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे

True love shayari in hindi for boyfriend
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.


True love romantic shayari


True love romantic shayari
अपनी मोहब्बत की खुशबू से नूर कर दे,
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे,
मेरे दिल में बस जाएँ वफ़ा तेरी
किसी और को ना देखू इतना मजबूर कर दे.


True love romantic shayari
उनकी यादों को प्यार करते हैं,
लाखों जन्म उन पर निसार करते हैं,
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे,
हम आज भी उनका इन्तजार करते हैं.


True love romantic shayari
तेरी यादें, तेरी बातें
बस तेरे ही फ़साने है,
हा क़ुबूल है की हम
तेरे दीवाने है.


True love romantic shayari
तू ही दिन है मेरा,
तू ही मेरी रात है,
नहीं चाहिए मुझे जमाना
अगर तू मेरे साथ है.


True love romantic shayari
ख्यालों में तेरा आना,
तेरी यादों में खो जाना,
बड़ा महँगा पड़ा मुझको
इश्क़ में तेरा हो जाना.


True love romantic shayari
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको
सिर्फ़ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं.

True love shayari image download


True love shayari image download
पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में! ?


True love shayari image download
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है! ?


True love shayari image download
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

True love shayari image download
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।


True love shayari image download
मेरी नज़रों को तुझसे दूर ना कर,
मुझे अभी जीना हैं
मर जाऊंगा तेरे बगैर
बस येही तुझसे कहना हैं….!!


True love shayari image download
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता.
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था.
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं.
अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ.
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे…..!!



True love shayari image download
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुडी हो हसीन शाम के साथ


True love shayari image download
किसी से प्यार करो
और तजुर्बा कर लो
ये रोग ऐसा है
जिसमें दवा नहीं लगती


True love shayari image download
इजहार ऐ मुहब्बत पे
अजब हाल है उनका
आखें तो रजामंद हैं
पर लब सोच रहे हैं

True love shayari for boyfriend


True love shayari for boyfriend
नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए


True love shayari for boyfriend
उदास आपको देखने से पहले ये आँखें ना रहें
खफा हो आप हमसे तो हमारी साँसे ना रहें
अगर भूले से भी गम दिए हों हमने आपको
तो आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी ना रहें


True love shayari for boyfriend
जब यार मेरा हो पास मेरे,
मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना,
या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।


True love shayari for boyfriend
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।


True love shayari for boyfriend
ये आलम शौक़ का देखा न जाये,
वो बुत है या ख़ुदा देखा न जाये,
ये किन नज़रों से तुम ने आज देखा,
कि तेरा देखना देखा ना जाये।


True love shayari for boyfriend
खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा
ना जाने कौनसी दुआ क़ुबूल हुयी हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा


True love shayari for boyfriend
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!!!


True love shayari for boyfriend
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो
प्यार कितना है आजमा के तो देखो
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो


True love shayari for boyfriend
उदास नहीं होना क्यूंकि मैं साथ हूँ
सामने ना सही पर आसपास हूँ
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ


True love shayari for boyfriend
आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज
ये कैसी मुहब्बत है जो तुम मुझसे करती हो




True love shayari in English

True love shayari in English
Kassh ek Din Aisa Bhi Aaye Hum Teri Bahon Me Sama Jayen,
Sirf Hum Ho Aur Tum Ho Aur Waqt Hi Thar Jaye.



True love shayari in English
Pyase Ko Ek Katra Pani Kafi Hai
Ishq Mein Char Pal Ki Zindgani Kafi Hai
Doobne Ko Samander Mein Jayein Kahan
Aapki Aankh Se Tapka Voh Pani Kafi Hai


True love shayari in English
Koi Samjhe Na Humko Beshak Par Aap To Samjhte Hain,
Apna Banate Hain Mere Har Gam Ko Tabhi To Hum Sambhalte Hain,
Khuda Har Ek Khushi De Aapko Har Ek Gam Humko Naseeb Ho,
Bas Yahi Dil Mei Sochkar Har Ek Dua Karte Hain


True love shayari in English
Saamne Baithe Raho Dil Ko Qaraar Aayega,
Jitna Dekhenge Tumhein Utna Hi Pyar Aayega.


True love shayari in English
Jee Chahe Ki Duniya Ki Har ‪‎Fikr Bhula Kar,
Dil Ki Baatein Sunaau Tujhe Main Paas Bithha Kar.

True love shayari in English
Aap khud nahi janti aap kitni pyari ho
Jaan ho hamari par jaan se pyaari ho
Duriyon ke hone se koi fark nahi padta
Aap kal bhi hamari thi aaj bhi hamari ho…!!


True love shayari in English
Mujhe aisi girlfriend chaiye
jisme mai aur tum nahi Hum hona chaiye


True love shayari in English
Aaj mera har ek pal khoobsurat hai,
Dil mein sirf teri hi surat hai,
Kuch bhi kahe ye duniya gum nahi,
Duniya se jyada hamein teri jarurat hai


True love shayari in English
Zindagi hasina hai esay pyar karo,
har raat ki nayi subaah ka intezaar karo,
wo pal bhi aayega jiska aapko intezaar hai,
bas apne rab par bharosa aur waqt par aitbaar karo

True love shayari in English
mohabbat ki mehfil main aaj mera jikr hai
abhi tak yaad hun usko ishwar ka shukr hai


दोस्तो कैसी लगी हमारी true love shayari in hindi । Comment करके बताये.share this shayari to your friends and family on instagram, whatsapp, facebook. 

Post a Comment

0 Comments